Khelbihar.com

Kishanganj:शहर के खगड़ा स्टेडियम में किशनगंज जिला क्रिकेट संघ की तरफ से एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कई मुद्दो पर चर्चा हुई जिसमें अध्यक्ष श्री मितुल पटेल की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया कि आगामी 24 नम्बर 2019 से किशनगंज जिला क्रिकेट लीग का आगाज किया जाएगा।।

लीग में टीम का रजिस्ट्रेशन 10 नंम्बर 2019 से 20 नंम्बर 2019 तक दोपहर 3 : 00 बजे से शाम 5 : 00 बजे तक समय सीमा निर्धारित किया गया है । लीग के दौड़ान बॉल एवं लंच कि व्यवस्था कॅमेंटी करेगी और स्थान खगड़ा स्टेडियम ( सहीद असफाखउल्ला स्टेडियम में होगा ) आगामी लिग के सर्मथन में जिला के लगभग सभी टिमों ने हिस्सा लिया एवं अपना सर्मथन जताया ।

अध्यक्ष श्री मितुल पटेल द्वारा स्पष्ट कराया गया की कुछ लोगों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है वही B . C . A के अध्यक्ष श्री राकेश रौशन तेवारी द्वारा बिहार के सभी पूर्व के कॅमेंटी को ही वैध माना गया हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here