Home बिहार खेल न्यूज़ दूसरी युवा राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन 24 जनवरी से पूर्वी चम्पारण में

दूसरी युवा राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन 24 जनवरी से पूर्वी चम्पारण में

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Patna:भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के निर्देशानुसार बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ एवं पूर्वी चम्पारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय युवा राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक एवं बालिका ) का आयोजन 24 से 26 जनवरी तक एपेक्स इंटरनेशनल स्कूल गायघाट व उच्च विद्यालय गायघाट,पूर्वी चम्पारण में किया जायेगा।

जिसमें देशभर के सभी राज्यों की बालक व बालिका टीमें सहित लगभग 700 खिलाड़ी व पदाधिकारी भाग लेंगे। टीमों में 25 वर्ष तक के युवा बालक व बालिका खिलाड़ी शामिल रहेंगें।

एपेक्स इंटरनेशनल स्कूल गायघाट व उच्च विद्यालय गायघाट,पूर्वी चम्पारण

इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि प्रतियोगिता के ऐतिहासिक आयोजन हेतु पूर्वी चम्पारण जिला बॉल बैडमिंटन के निदेशक-सह-पूर्व विधायक पवन जायसवाल,बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह,जिला संघ के अध्यक्ष रूपेश कुमार अकेला,सचिव दीपक सिंह कश्यप,पूर्व पार्षद रमेश कुमार उर्फ भोला जी के देखरेख में तैयारी शुरू कर दी गयी है।

जबकि सफल आयोजन हेतु एपेक्स इंटरनेशनल स्कूल की निदेशक सुनीता कुमारी को आयोजन अध्यक्ष व समाजसेवी मनोज पासवान को संयोजक बनाया गया है। श्री शंकर ने यह भी बताया कि लीग-कम-नॉक आउट आधार पर बिहार में दूसरी बार आयोजित होने वाली इस यूथ राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी विभिन्न राज्यों की टीमों से सहभागिता करेंगे।

इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय चैंपियनशिप को सफल बनाने हेतु खेलप्रेमियों व आयोजन से जुड़े पदाधिकारियों की एक बैठक 14 दिसंबर को एपेक्स इंटरनेशनल स्कूल गायघाट,पूर्वी चम्पारण आयोजित किया जायेगा। जिसमें प्रतियोगिता की तैयारियों से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जायेगा।

Related Articles

error: Content is protected !!