Home Bihar cricket association News, कूच बिहार :बिहार का गोवा से मुकाबला उर्जा स्टेडियम में 20 दिसंबर से,टीम में बदलाव

कूच बिहार :बिहार का गोवा से मुकाबला उर्जा स्टेडियम में 20 दिसंबर से,टीम में बदलाव

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

पटना। बीसीसीआई के द्वारा आयोजित कूच बिहार U-19  टुर्नामेंट  में बिहार का पांचवां मैच उर्जा स्टेडियम में 20 दिसंबर से प्रारंभ होगा. विगत चार  मैचों में बिहार को तीन  यानी सिक्किम, नागालैंड  और मणिपुर  से  जीत तथा एक मैच चंडीगढ़ से हार का सामना करना पड़ा है . 

इस मैच के लिए बीसीए के द्वारा पूरी तैयारी की गयी है . इस मैच के सफल संचालन के लिए  बीसीसीआई के द्वारा मैच रेफरी हेमंत , अम्पायर कृष्णेंदु पाल  और टोनी एम्मटी  , ऑनलाइन स्कोरर अमित कुमार तिवारी  मैनुअल स्कोरर नितीश कुमार  (बिहार), विडियो एनालिस्ट सीनीयर संजय कुमार  , जूनियर विडियो एनालिस्ट ए के चन्दन  (बिहार) को प्रतिनियुक्त किया है. जबकि बीसीए के द्वारा ए सी एल यू आशीष कुमार , मैच कन्वेनर मनोज कुमार   ,  सहायक  अम्पायर मनीष रंजन   , लाइजनिंग ऑफिसर राजू राय ,  बिहार टीम के लिए स्थानीय मैनेजर अभय राज , गोवा  टीम के स्थानीय मैनेजर रंजीत बादल साह को बनाया गया है.

गोवा की टीम पहले तथा बिहार की टीम दुसरे हाफ में उर्जा स्टेडियम में प्रैक्टिस किया.इस मैच के लिए बिहार की टीम में दो परिवर्तन किये गए . प्रतीक वत्स और आशीष कुमार के जगह अभिजीत शुक्ला और निशीथ कुमार को टीम में शामिल किया गया है .

 बिहार टीम इस प्रकार है : 1. सूरज राठौड़ – कप्तान 2. पियूष कुमार सिंह – उपकप्तान 3. आकाश राज 4. सूरज कश्यप 5. अनुज  राज 6. आमोद यादव 7. शशांक उपाध्याय 8. परमजीत सिंह 9. निशीथ कुमार  10. अभिजीत शुक्ला 11. ऋतिक राजेश  12. कनिष्क कौस्तुभ 13. सरमन निग्रोध 14. राघवेन्द्र प्रताप 15.  धनेश चौहान

कोच : सुनील कुमार , मैनेजर : चन्दन कुमार , फिजियो : डा हेमेंदु,  ट्रेनर: अखिलेश शुक्ला  

गोवा टीम इस प्रकार है : 1. राहुल मेहता (कप्तान), 2. गुरेश काम्बली 3. शुभम गैजनिकर 4. कुशल हत्तंगादी 5. कुशल सिंह गुसाईं 6. आयुष वेर्लेकर 7. मोहित रेडकर 8. रुथ्विक नाइक 9. हर्ष जेठाजी 10. दीप कासवेंकर 11. सुजय नाइक 12. युवराज पालकर 13. पियूष यादव 14. योगेश कौठेनकर 15. सुलेमान आल फैज़ 16. शुभम तारी

मैनेजर : राजा वारिक,  कोच : राजेश कामत , सहायक कोच : निनाद पावसकर , विडियो एनालिस्ट : दुर्गा प्रसाद , फिजियो : गजेन्द्र सिंह शेखावत

Related Articles

error: Content is protected !!