Home Bihar cricket association News, कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19:-तीसरे दिन विकेटों का पतझड़ रहा,बिहार के परमजीत सिंह का पंच

कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19:-तीसरे दिन विकेटों का पतझड़ रहा,बिहार के परमजीत सिंह का पंच

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

पटना। तेजपुर (असम) के असम वैली स्कूल ग्राउंड पर खेले जा रहे कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट मेघालय के खिलाफ बिहार जीत से सात विकेट दूर है। इस मैच के तीसरे दिन विकेटों का पतझड़ रहा। कुल 23 विकेट गिरे। तीसरे दिन की खेल समाप्ति के समय 252 रनों के लक्ष्य के जवाब में मेघालय ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 40 रन बना लिये हैं। कल मैच का आखिरी दिन है और बिहार जीत से सात विकेट से दूर है।

बिहार ने पहली पारी में 258 रन और दूसरी पारी में 129 रन बनाये हैं। मेघालय ने अपनी पहली पारी में 136 रन और दूसरी पारी में 3 विकेट पर 40 रन बना लिये हैं।तीसरे दिन मेघालय की टीम बिना नुकसान के 34 रनों से आगे खेलना शुरू किया और 136 रनों पर ऑल आउट हो गई। मृणाल दास ने 25, निशांत चक्रवर्ती ने 24, दिव्यांश राजपूत ने 11, रितिक शर्मा ने 37, आर्यन ने 11 रन बनाये। बिहार की ओर से परमजीत सिंह ने 31 रन देकर पांच , अमोद यादव ने 19 रन देकर तीन, सूरज राठौर ने 36 रन देकर 1 और सूरज कश्यप ने 41 रन देकर 1 विकेट चटकाये।



बिहार की दूसरी पारी भी सस्ते में सिमट गई। 41.1 ओवर में 129 रन पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। आकाश राज और सूरज राठौर को छोड़ बाकी सस्ते में लौट गए। आकाश राज ने नाबाद 67 और सूरज राठौर ने 29 रन बनाये। विपिन ने 26 रन देकर पांच, अरोन नॉनगुरम ने 22 रन देकर 1 और अभिषेक ने 27 रन देकर 4 विकेट चटकाये।


252 रनों के लक्ष्य के जवाब में मेघालय ने अपनी दूसरी पारी में 12 ओवर में तीन विकेट पर 40 रन बना लिये हैं। मृणाल दास 15 और रितिक शर्मा 6 रन बना कर खेल रहे हैं। दिव्यांश राजपूत ने 18 रन बनाये। बिहार की ओर से सूरज राठौर ने 19 रन देकर दो, अनुज राज ने 16 रन देकर एक विकेट चटकाये।

Related Articles

error: Content is protected !!