Home अंतराष्ट्रीय मैच खेल मंत्री के बिना अनुमति के भारत कब्बड्डी टीम पाकिस्तान पहुँचा, विवाद शुरू

खेल मंत्री के बिना अनुमति के भारत कब्बड्डी टीम पाकिस्तान पहुँचा, विवाद शुरू

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Delhi:वर्ल्ड कबड्‌डी चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान पहुंचने से विवाद खड़ा हो गया है। खेल मंत्रालय और भारतीय नेशनल फेडरेशन ने कहा कि उन्होंने किसी भी एथलीट को पाकिस्तान जाने की मंजूरी नहीं दी। चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए भारतीय दल शनिवार को वाघा बॉर्डर के जरिए लाहौर पहुंचा।

टीम के लाहौर पहुंचने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। पाकिस्तान पंजाब के खेल मंत्री राय तैमूर खान भट्टी ने लाहौर के होटल में भारतीय दल का स्वागत किया। पाकिस्तान में पहली बार कबड्‌डी चैम्पियनशिप हो रही है, जो सोमवार से शुरू होगी।

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘पाकिस्तान जाने के लिए किसी ने भी कबड्डी खिलाड़ियों को अनुमति नहीं दी। वीजा देने का मुद्दा हर एक देश का संप्रभु विशेषाधिकार है। खिलाड़ियों को वीजा देने में हमारी कोई भूमिका नहीं है। हम कबड्डी फेडरेशन से बात करेंगे कि उन्होंने इस दौरे की सूचना पहले संबंधित विभाग या मंत्रालय को दी या नहीं। हालांकि, खिलाड़ी देश के नाम और भारतीय झंडे के साथ खेल सकेंगे या नहीं, यह जांच के बाद ही तय होगा।’

Related Articles

error: Content is protected !!