Home उत्तराखंड कमल और मयंक के हरफनमौला प्रदर्शन से उत्तराखंड ने सिक्किम को 145 रन से हराया।

कमल और मयंक के हरफनमौला प्रदर्शन से उत्तराखंड ने सिक्किम को 145 रन से हराया।

by Khelbihar.com

[ad_1]

चेन्नई 1 मार्च: एस एस एन मैदान में चल रही विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड ने सिक्किम को 145 रनों के अंतर से हराकर अपनी लगातार पाँचवी जीत हासिल की,सिक्किम के कप्तान रॉबिन बिष्ट ने टॉस जीतकर उत्तराखंड को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया .।

कप्तान के निर्णय पर उस समय ग्रहण लग लग गया जब उत्तराखंड की सलामी जोड़ी कमल कन्याल और जय बिष्टा ने शानदार बल्लेबाजी से पहले विकेट के लिये 133 रन जोड़े,जय बिष्टा 67 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हो कर पवेलियन लौट आये, दूसरे विकेट के लिये कमल कन्याल और कप्तान कुनाल चंदेला ने 50 रन जोड़े ,कमल कन्याल ने आउट होने से पहले 121 गेंद में 16 चौके की मदद से 119 रन की पारी खेली,इसके अलावा दीक्षांशु नेगी ने 26 रन और आलराउंडर मयंक मिश्रा ने अंतिम समय मे 22 गेंद में 32 रन जोड़कर नाबाद लौटे, उत्तराखंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाये, सिक्किम की और से वरुण सूद ने 3 और पलजोर ने 2 विकेट झटके,

जबाब में उतरी सिक्किम की टीम 50 ओवर में धीमी बल्लेबाजी करते हुऐ 6 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाये,पूरे मैच में सिक्किम कभी भी उत्तराखंड पर दबाब नही बना सका, सिक्किम के लिये आशीष थापा ने 60 गेंद में 38 रन जबकि नीलेश ने 122 गेंद में 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली,उत्तराखंड के लिये मयंक मिश्रा ने 9 ओवर 21 रन देकर 2 विकेट,इकबाल ने 2 विकेट जबकि दीक्षांशु नेगी ने 1 और मधवाल ने भी 1 विकेट लेकर टीम की जीत में भूमिका निभाई,अभी तक उत्तराखंड अपने सभी मैच जीतकर अपने ग्रुप पर शीर्ष पर बना हुआ है

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!