Home Bihar गट्का एशोसिएशन ऑफ बिहार संस्था का हुआ गठन ,साथ ही संस्था का विस्तार

गट्का एशोसिएशन ऑफ बिहार संस्था का हुआ गठन ,साथ ही संस्था का विस्तार

by Khelbihar.com

पटना 1 मार्च: सोमवार को संध्या -04 बजे पत्रकार कैन्टीन , बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन , (,आयकर गोलम्बर आर्ट कॉलेज के पीछे ) बेली रोड , पटना ( बिहार ) गट्का एशोसिएशन ऑफ बिहार संस्था का गठन हुआ , जिनके अध्यक्ष श्री जगजीवन सिंह एवं सचिव भोला कुमार थापा के उपस्थिति में संस्था का विस्तार हुआ । संस्था में नवयुवक सदस्य एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

गटका एक तलवार बाजी की तरह लकड़ी के दण्डे से खेले जाने वाला खेल है । यह खेल प्राचीन समय से पंजाबियों में प्रचलित है । भारत के कई राज्यों में यह खेल खेला जा रहा है । भारत सरकार के खेलो इण्डिया एवं स्कूली खेल में यह खेल सम्मिलित है एवं अब यह बिहार के सभी जिलों में खेला जायेगा ।गटका एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष जगजीवन सिंह ने इसकी जानकारी दी ।

बैठक में उपस्थित लोगों में कुमार विशाल स्वरूप , नरेश चन्द्रा , विशाल कुमार , विजय लाल यादव , बिन्दु कुमार , कृष्णा बहादुर , शम्भु कुमार थापा , पारितोष परिमल , अमित रंजन , अजय कुमार , सौरभ कुमार , राहुल थापा , सौरभ कुमार , कुमार प्रियदर्शी आदि उपस्थित हुए ।

Related Articles

error: Content is protected !!