Home Bihar समाजसेवी महिला इलेवन को 24 रनों से पराजित कर महिला पुलिस इलेवन बनी चैम्पियन

समाजसेवी महिला इलेवन को 24 रनों से पराजित कर महिला पुलिस इलेवन बनी चैम्पियन

by Khelbihar.com

पटना सिटी 7 मार्च : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व रविवार को जगुआर क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में मनोज कमलिया स्टेडियम में महिला पुलिस इलेवन ने समाजसेवी महिला इलेवन को 24 रनों से पराजित कर विजेता कप हासिल की। मैच का उद्घाटन तख्त श्री हरिमंदिर प्रबंधक समिति के महासचिव सरदार महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन व मानवाधिकार संघ के सदस्य आनंद मोहन झा ने किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते महिला पुलिस इलेवन ने निधारित 16 ओवर में छह विकेट खोकर 81 रन बनाई। महिला पुलिस की ओर से आराधना 17, रूपा 14 व अनु ने आठ रन बनाए। गेंदबाजी करते मंजीत कौर ने तीन , श्रेया और मधु ने दो-दो, तथा शिवानी ने एक विकेट लिए। जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी समाजसेवी महिला इलेवन की ओर से मंजीत ने 12, शिवानी ने सात, अमृता ने छह रन बनाए। पुलिस इलेवन की रूपा ने चार रन देकर तीन विकेट लेकर वुमन ऑफ द मैच बनी। वहीं आराधना व संगीता ने दो-दो विकेट लिए।

मैच में उप महापौर मीरा देवी, पार्षद तरूणा राय, पीडीसीए के सचिव अजय नारायण शर्मा, मधु शर्मा, चौक थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता, अपर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार, डॉ. पुष्पलता मोहन, डॉ. बिदा सिंह, डॉ. मधु सिंह, मौसम शर्मा, पिंकी मोदी, संतोष मोदी, उर्वशी वाणी, राजकुमार राजन, जगुआर फाउंडेशन के चेयरमैन नारायण राठी, कन्हैया यादव, रणधीर कुमार, अक्षय सिंह, शिवानी राज, जगजीत सिंह, मनोज कुमार, रविंदर सिंह, नीलेश कुमार, पियूष, अमित बहल ने खिलाड़ियों के बीच विजेता, उप विजेता कप, स्मृति चिन्ह, मेडल व प्रमाण पत्र वितरित किए।

इस पुरे कार्यक्रम को सफल बनाने में जैगुआर क्रिकेट अकादमी के सभी पुरुष एवं महिला प्रशिक्षु शामिल रहे। हमेशा की तरह गौरव, वैभव, धनञ्जय, नीरज, शुभम, राहुल, उत्कर्ष, विवेक, इत्यादि सक्रिय थे !

Related Articles

error: Content is protected !!