Home Bihar पटना जिला सीनियर व जूनियर लीग के लिए टीम व तिथि घोषित।देखें

पटना जिला सीनियर व जूनियर लीग के लिए टीम व तिथि घोषित।देखें

by Khelbihar.com

पटना 30 मार्च: पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पटना जिला सीनियर लीग का शुभारंभ 2 अप्रैल से मोइनुल हक स्टेडियम में होगा ।इसके बाद 3 अप्रैल से जूनियर लीग शुरू होगा। इस बात की जानकारी पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रणवीर ने दी।

श्री प्रणवीर ने बताया की सीनियर लीग मैच मोइनुल हक स्टेडियम, ऊर्जा स्टेडियम एवं अन्य मैदानों पर खेले जाएंगे ।जूनियर का मैच संजय गांधी स्टेडियम ,मंगल तलाव स्टेडियम ,एवं सी आई एस एफ मैदान पर खेले जाएंगे। मैच के आयोजन के लिए एक कमेटी बनाई गई है जिसमें श्री अरुण कुमार सिंह के देख-रेख में लीग का संचालन किया जाएगा। अन्य सदस्यों के नाम हैं रूपक कुमार, कन्हाई यादव, मनीष कुमार, आशुतोष कुमार।
अंपायर कमेटी के चेयरमैन आशीष वर्मा होंगे। सदस्य के रूप में आशीष कुमार सिन्हा एवं जसीम अहमद हैं।

संघ के सचिव श्री अजय नारायण शर्मा ने बताया कि सीनियर एवं जूनियर डिवीजन का पुल डिवीजन कर दिया गया है। कुछ क्लबों ने अनुरोध किया है कि उन्हें तीन चार दिनों की मोहलत दी जाए तो वे अपने क्लब का फॉर्म जमा कर देंगे। अगर वह फॉर्म जमा कर देंगे तो उनका नाम पुल में शामिल कर लिया जायेगा।

कार्यक्रम इस प्रकार से है: 

सीनियर डिवीजन

पूल ए: बिहार राजय पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ,वाणिज्य महाविद्यालय, प्रभा एकादश, सिन्हा विश्वास, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,

पूल बी: पेसू कमला नेहरू क्रिकेट क्लब, मूनलाइट, गर्दनीबाग एथलेटिक क्लब, राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब

पूल सी:  नेहरू युवक केंद्र, सचिवालय स्पोर्ट्स क्लब, पंचशील क्रिकेट क्लब ,अमर क्लब क्रिकेट क्लब,बांटा सी सी

पूल डी: जफर मेमोरियल क्लब, राजबंशी नगर क्लब, हर्कुलस, एग्जीबिशन रोड क्लब ,सिविल औडिट

जूनियर डिवीजन

पूल ए : इ सी रेलवे, एफसीआई ,खगोल क्रिकेट क्लब ,अनीसाबाद क्रिकेट क्लब, अनिसाबाद , पायोनियर,करबिगहिया क्रिकेटक्ल ब बोल

पूल बी: वी एन एकादस,जेपीसीसी,यूथ यूनियन, एलायंस, नेशनल क्रिकेट क्लब ,ईगल क्रिकेट क्लब

पूल सी बोरिंग रोड ,साधना पुरी वैशाली क्रिकेट क्लब, ईस्ट एनड वेस्ट, ट्रंप फ्रेंड क्रिकेट क्लब,

पूल डी:  वाएसी पटना सिटी, नवशक्ति निकेतन, वाय बीसीसी, साइंस कॉलेज ,पीरमुहानी क्रिकेट क्लब,क़िसेट सी सी,

पूल ई:  वेस्टर्न क्रिकेट क्लब ,भंवर पोखर ,गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ,नव युवा क्रिकेट क्लब, रेनबो क्रिकेट क्लब,

पूल एफ:  विद्यार्थी ऐसी, ब्लेज क्रिकेट क्लब, शीशमहल क्रिकेट क्लब, कुमार क्लब, शर्मा स्पोटिंग,

पुल जी : एवरग्रीन क्रिकेट क्लब ,कंकड़बाग सीसी,वाय ए सी सी मीठापुर, मालसलामी ,ब्लू स्टार,

पूल एच: लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब, सिटीजन क्लब ,सांस्कृतिक संघ, कदम कुआं क्रिकेट ।।

Related Articles

error: Content is protected !!