Home Bihar बीसीएल खेलने वाले राहुल कुमार को आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स से नेट बॉलिंग ट्रायल के लिए आया कॉल

बीसीएल खेलने वाले राहुल कुमार को आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स से नेट बॉलिंग ट्रायल के लिए आया कॉल

by Khelbihar.com

पटना 1 अप्रैल: बिहार क्रिकेट संघ और बीसीसीआई से निबंधित खिलाड़ी राहुल कुमार जो इस सत्र में सैयद मुश्ताक अली टी -20 और विजय हजारे एकदिवसीय ट्रॉफी में बिहार का प्रतिनिधित्व किया और 20 मार्च से 26 मार्च 2021 तक बिहार में आयोजित ऐतिहासिक बिहार क्रिकेट लीग में अंगिका अवेंजर्स की ओर से खेलते हुए अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाने वाले 17 वर्षीय दाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज को आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स ने अपने बॉलिंग स्क्वायड में शामिल करने के लिए आयोजित नेट बॉलिंग ट्रायल के लिए फोनी वार्ता कर बुलाया है।

इस अवसर पर बिहार क्रिकेट लीग के गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन संजीव कुमार रतन उर्फ सोना सिंह ने खिलाड़ी राहुल कुमार से फोनी वार्ता करने के बाद खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि सबसे पहले मैं विशेष रुप से बीसीसीआई के प्रति आभार प्रकट करता हूं साथ ही साथ आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में बॉलिंग स्क्वायड के लिए आयोजित नेट बॉलिंग ट्रायल के लिए राहुल कुमार को कॉलिंग कर बुलाने का काम किया है इसके लिए मैं आभार प्रकट करता हूं।बीसीएल कराने का जो मूल उद्देश्य रहा है वह साकार होते नजर आ रही है और आने वाले दिनों में बिहार के कई उदयीमान खिलाड़ी आईपीएल की विभिन्न टीमों का हिस्सा बनते नजर आएंगे ऐसा मेरा विश्वास है और राहुल कुमार को जिस प्रकार से सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी हम सभी उसके साथ खड़े होंगे।

जबकि बीसीएल के संयोजक ओम प्रकाश तिवारी ने कहा है कि बीसीएल की चर्चा आज पूरे देशभर के क्रिकेट राज्य संघों में हो रही है। जिसका परिणाम आप सबों के सामने हैं कि 17 वर्षीय राहुल कुमार को नेट बॉलिंग ट्रायल के लिए आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स ने बुलाया है और आने वाले दिनों में बिहार के कई खिलाड़ियों का बुलावा आना भी तय है।क्योंकि बिहार में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की भरमार है।

इस अवसर पर बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह, जिला प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, एडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन अजय नारायण शर्मा, इंफ्रास्ट्रक्चर कमेटी के चेयरमैन आनंद कुमार, टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह, मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल सहित सभी जिला संघों व बीसीए के पदाधिकारियों ने 17 वर्षीय राहुल कुमार को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं और बधाई दी है।

उपरोक्त विषयों की जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया है कि शेरपुर पटना के मूल निवासी रामाशंकर सिंह के सुपुत्र 17 वर्षीय राहुल कुमार वर्तमान समय में भोजपुर जिला क्रिकेट संघ से निबंधित खिलाड़ी है।

Related Articles

error: Content is protected !!