Home Bihar BCA वेबिनार में पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर,डॉ ओंकार बिल्गी व रामजी श्रीनिवासन ने खिलाड़ियों को दिए कई टिप्स

BCA वेबिनार में पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर,डॉ ओंकार बिल्गी व रामजी श्रीनिवासन ने खिलाड़ियों को दिए कई टिप्स

by Khelbihar.com

PATNA 12 जून : बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित वेबीनार सीरीज के चौथे सप्ताह में और सातवें दिन नौवें 10वीं और 11वीं सत्रों का आयोजन किया गया। बिहार क्रिकेट संघ के बिहार क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष श्री दिलीप सिंह जी ने सभी प्रतिभागियों एवं गेस्ट लेक्चर देने वाले सभी नामचीन हस्तियों का स्वागत किया और कहा कि आप इन सारे विभिन्न आर के जरिए अपने को अपग्रेड करें और बेहतर से बेहतर प्रदर्शन की ओर अपने का अपना ध्यान केंद्रित करें।

इसकी जानकारी देते हुए बीसीए जीएम सुबीर मिश्रा ने बताया ” भारत के प्रख्यात स्पोर्ट्स आयुर्वेदाचार्य डाक्टर ओंकार राजीव बिल्गी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की आप भाग्यशाली हैं कि आपकी संस्था पूरे भारतवर्ष में पहली संस्था है जो इस सेगमेंट के वेबीनार का आयोजन कर रही है।खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन और इंजरी मैनेजमेंट के लिए आयुर्वेद का सहारा लेने के लिए कहा ताकि आपका फिजियोलॉजी और वाइट एलइडी मेंटेनर है और किसी तरह के डोपिंग टेस्ट में किसी केमिकल के 9 प्राप्त होने से आपके प्रदर्शन और आपके कैरियर पर कोई प्रभाव न पड़े

उन्होंने कहा कि विश्व के अच्छे एथलीट्स और कई इंटरनेशनल प्लेयर का नाम लिया कि वह स्पोर्ट्स आयुर्वेदा एक्सपर्ट से अपनी सारी दिनचर्या और नीतीश फिक्स कर आते हैं, ऑर्डिनरी फिक्स करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आप उन चीजों का ज्यादा सेवन करें जो आपकी वाइफ चली थी और भी घर को बढ़ा दे और कम से कम आपके गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट को डिस्टर्ब कर सके, शांत चित्त और शांत बैठ आपको खेल पर ज्यादा एकाग्र होने में सहायता करेगा

उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि बिहार क्रिकेट संघ एक पहली संस्था है जो इस तरह का आयोजन कर रही है हां मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने भी ऐसा पहल करने का सोचा है।प्रथम सत्र 1240 से ही शुरु हो चुका था और 1:30 तक चला और खिलाड़ियों ने बहुत एकाग्रता से सुना और कई तरह के प्रश्न किए सत्र को श्री निशांत दयाल और सौरव कुमार ने मॉडरेट किया

श्री मिश्रा ने आगे बताया की” आज 10 में सत्र में विश्वविख्यात स्ट्रैंथ एंड कंडीशनिंग कोच , भारत के विश्व विजेता टीम के स्ट्रैंथ एंड कंडीशनिंग कोच श्री रामजी श्रीनिवासन ने संघ के द्वारा आयोजित वेबीनार में कहा” मैं दूसरी बार आज आते हुए अपने पिछले सत्र के कंटिन्यूएशन के साथ उन्होंने बताया कि हर गेंदबाज, बल्लेबाज, विकेटकीपर, विकेटकीपर बल्लेबाज, फिल्डर, स्पिनर, तेज गेंदबाज और सभी प्लेयर को अपने अपने लिए स्पेशलाइज्ड ड्रिल करने चाहिए और उसका कंप्लीटेड डाटा खुद से भी मेंटेन करना चाहिए और अपने स्ट्रैंथनिंग एंड कंडीशनिंग कोच, फिजियो , ट्रेनर, एवं कोच से हर वक्त उस पर राय विचार करनी चाहिए और अपने डेटा में इंप्रूवमेंट का रिकॉर्ड रखना चाहिए

रामजी श्रीनिवासन ने कहा बिहार क्रिकेट संघ बहुत ही शानदार काम कर रहा है जो सभी विधाओं के टॉप क्लास लोगों को वेबीनार में बुलाकर खिलाड़ियों और प्रतिभागियों को संबोधित कर रहा है, बिहार क्रिकेट संघ के आज के दिन में पूर्व टेस्ट खिलाड़ी और रणजी ट्रॉफी के लिविंग लीजेंड और डोमेस्टिक क्रिकेट के बादशाह वसीम जाफर को उन्होंने वसीम जाफर को भी बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया और बिहार क्रिकेट संघ के खिलाड़ियों और प्रतिभागियों को इनसे लाभ लेने को प्रेरित किया। रामजी श्रीनिवासन जी ने प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का बहुत तल्लीनता से जवाब दिया और खिलाड़ियों को अपने ऊपर फोकस करने को कहा

आज के लगातार तीसरे सत्र यानी वेबीनार सीरीज के 11 में सत्र में भारत के विख्यात पूर्व टेस्ट खिलाड़ी और रणजी ट्रॉफी के बादशाह वसीम जाफर ने खिलाड़ियों को से कहा कि सिर्फ अपना गोल देखो बाकी कुछ मत देखो, आप इतनी करो जो तुमको टॉप ऑफ द वर्ल्ड पहुंचा सके, शतक बनाने का रणजी सत्र में 800 रन बनाने का और 40 विकेट लेने का एक लक्ष्य स्थापित करो और उससे कम कुछ भी हासिल मत करो , खिलाड़ियों को अपने जीवन काल में उतार-चढ़ाव के समय नहीं घबरा कर पूर्ण दुगनी ताकत से अपने को एक्सेल करके फिर अपने फोकस गोल् के तरफ बढ़ने के लिए प्रेरित किया

वसीम जाफर जी ने खिलाड़ियों द्वारा पूछे गए प्रश्न को बहुत शालीनता से सजदा से जवाब देते हुए उन्हें बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कई टिप्स दिए।

खिलाड़ियों को उन्होंने कहा किस शतक बनाने और विकेट लेने की आदत डालिए और अगर आप साथ 70 रन में आउट हो जाते हैं और संतुष्ट हो रहते हैं तो यह आपका बहुत बड़ी कमजोरी है ।और आप तो लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकते आपको 60-70 रण में आउट होने के बाद दुखी होना चाहिए और अगले मैच की मैं उसे पूरा करने का भरसक प्रयास करना चाहिए

बिहार क्रिकेट संघ को धन्यवाद देते हुए वसीम जाफर ने कहा कि इस लॉकडाउन और पांडेमिक में आप अच्छा आयोजन कर रहे हैं और एक अच्छा रिजल्ट इसका देखने को मिलेगा

संपूर्ण वैबिनआर शिरीज का संचालन करते हुए प्रोफेसर सुबीर चंद्र मिश्रा जी ने बताया बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष द्वारा एवं कार्यकारिणी द्वारा सहयोग से यह सब संभव हो पाया है और उन्होंने नामचीन हस्तियों को लाने के लिए श्री निशांत दयाल जी को भी धन्यवाद दिया और अपनी टीम के सभी सदस्यों को भी तत्पर रहकर इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया, उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष द्वारा खिलाड़ियों को क्रिकेटिंग टर्म्स में संबोधित करना बहुत ही लाभकारी रहा, साथी साथ सभी प्रतिभागियों को वसीम जाफर को चीयर अप करने के लिए कहा्।वेबिनार का समापन 2:00 बज कर 55 मिनट पर हुआ।

Related Articles

error: Content is protected !!