सारण : दरियापुर प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न जगहों में तरंग स्पोर्ट्स उत्सव आयोजित किया। तरंग मेधा स्पोट्स उत्सव 2022 के तहत दरियापुर उ. क.म. विद्यालय इदिलपुर में बच्चें एवं बच्चियों के द्वारा इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए दिनांक 28/11/2022 से दिनांक 29/11/2022 तक बच्चों ने अपना-अपना प्रतिभा दिखाया उसमें विजेता भी हुई।

तरंग स्पोर्ट्स उत्सव में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रखंड स्तरीय प्रतियोगित के लिए एथलेटिक्स, कबड्डी, खो खो में बालक-बालिका का चयन किया गया। तत्पश्चात दिनांक 30/11/2022 को विद्यालय में ट्रॉफी वितरण विद्यालय प्रभारी मुन्ना कुमार एवं शिक्षक-अविनाश कुमार, जयकिशोर राय, राजमणि कुमारी के द्वारा शारीरिक शिक्षक रोहित कुमार की अगुवायी में ट्रॉफी का वितरण किया गया ।

खो-खो विजेता महिला टीम :-

जयश्री कुमारी,अनु कुमारी,कोमल कुमारी,कंचन कुमारी,स्वेता कुमारी,प्रियंका कुमारी,प्रियांशु कुमारी,रजनी कुमारी,नीतू कुमारी,प्रियंका कुमारी-2,सीमरन कुमारी,सुरभी कुमारी। कोच -रोहित यादव

कबड्डी विजेता पुरुष टीम :-

राहुल कुमार,आकाश कुमार ,मणिभूषण कुमार,आयुष कुमार,गोलू,रिषु ,अंकितेश,प्रिंस,रौशन,किरीष कुमार,नितीश,अमन। कोच -रोहित यादव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here