Home झारखण्ड रांची जिला बी डिवीज़न में लावण्या व तिलक के जड़ा नाबाद शतक,देखे सभी मैचों के परिणाम

रांची जिला बी डिवीज़न में लावण्या व तिलक के जड़ा नाबाद शतक,देखे सभी मैचों के परिणाम

by Khelbihar.com

[ad_1]

रांची 10 मार्च: रांची जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीज़न लीग में आज तीन मुकाबले खेले गए। पहले मुकबले में एस्कोट इंटरनेशनल ने आरसीएफसी बी टीम को 49 रनो से , दूसरे मुकाबले में हरमू युथ ने ऑक्सफ़ोर्ड को 15 रनो रनो से वही तीसरा मुकाबले में गोश्वामी सीसी ने जेएसए सी टीम को 71 रनो से पराजित किया।

पहले मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए एस्कोट इंटरनेशनल ने 35 ओवर में पांच विकेट खोकर 210 रनो का स्कोर बनाया जिसमे रुपेश 47 रन ,अविनाश 40 रन ,संतोष 29 रन और विक्की ने 27 रनो का योगदान दिया। जबकि गेंदबाजी में आरसीएसी बी टीम के अनहिजीत ने तीन विकेट झटके। जबाब में बल्लेबाजी करते हुए आरसीएफसी बी टीम ने 33.1 ओवर में 161 रन बनाकर ढेर हो गया। जिसमे हर्ष 50 रन , सत्यम 39 रन बनाया। गेंदबाजी में आशुतोष तीन और विक्की दो विकेट झटके।

दूसरे मुकाबले में हरमू युथ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 7 विकेट खोकर 215 रन बनाया जिसमे विक्की 64 रन ,ह्रितिक 64 रन ,आशु 25 रन बनाया। गेंदबाजी में नईम तीन विकेट झटके। जबाब में ऑक्सफ़ोर्ड की टीम 33.3 ओवर में 200 रन बनाकर ढेर हो गया जिसमे वासिद 53 रन ,नईम 47 रन और शमीम 41 रन बनाया। गेंदबाजी में विक्की तीन ,इंद्रा तीन और राज ने दो विकेट झटके।

तीसरे मुकाबले में गोश्वामी सीसी की टीम 35 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर लावण्या के नाबाद शतक 119 रन और तिलक के नाबाद 109 रनो के शतकीय पारी से 273 रनो का स्कोर बनाया। गेंदबाजी करते हुए सूरज ने एक विकेट लिया। जबाब में बल्लेबाजी करते हुए जेएसए टीम सी 35 ओवर में 8 विकेट खोकर 202 रन बनाया जिसमे रुस्तम 60 रन ,करण 22 रन ,तनवीर ने 22 रनो का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए शिवम् ने दो विकेट झटके।

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!