Home Bihar बीसीए सुचना: बिहार प्रीमियर/क्रिकेट लीग के नाम से फैलाया जा रहा भ्रामक खबर,गैर निबंधित,भ्रामक आयोजन से दूर रहने की अपील ।

बीसीए सुचना: बिहार प्रीमियर/क्रिकेट लीग के नाम से फैलाया जा रहा भ्रामक खबर,गैर निबंधित,भ्रामक आयोजन से दूर रहने की अपील ।

by Khelbihar.com

पटना 23 अप्रैल : बिहार क्रिकेट संघ द्वारा 20 से 26 मार्च तक आयोजित की गई बिहार क्रिकेट लीग के बाद अब बिहार में एक और आईपीएल के तर्ज़ पर आयोजित होने जा रहा है बिहार प्रीमियर लीग(मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार)। बिहार क्रिकेट लीग अध्यक्ष गुट द्वारा और बिहार प्रीमियर लीग सचिव गुट द्वारा आयोजित करने की बात कही जा रही है। जिसके बाद बिहार क्रिकेट संघ के कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद ने बिहार प्रीमियर लीग को भ्रामक, अवैधानिक और निराधार बताया है तथा बीसीए को इस आयोजन से कुछ भी संबंध नही बताया है।

उन्होंने बिहार प्रीमियर लीग में भाग लेने वाले बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से  सम्बद्ध/निबंधित जिला संघों, सभी खिलाड़ियों, अंपायर, स्कोरर, मैच ऑफिसियल तथा सभी हितधारकों को सूचित किया है कि ऐसे किसी भी  अनधिकृत, गैर निबंधित, भ्रामक आयोजन से दूर रहें। इसकी सूचना कुमार अरविन्द ने बीसीए की ऑफिसियल  वेबसाइट पर दी है।

सूचना में लिखा है कि” विदित हो कि गत दिनों से कुछ अवांछित तत्वों/संगठन द्वारा सोशल/मीडिया के माध्यम से बिहार प्रीमियर लीग/बिहार क्रिकेट लीग के आयोजन संबंधी खबरें प्रचारित/प्रसारित की जा रही हैं,जो बिल्कुल भ्रामक, अवैधानिक और निराधार है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन / गवर्निंग कौंसिल का इस आयोजन से कुछ भी संबंध नही है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से  सम्बद्ध/निबंधित जिला संघों, सभी खिलाड़ियों, अंपायर, स्कोरर, मैच ऑफिसियल तथा सभी हितधारकों को सूचित किया जाता है कि ऐसे किसी भी  अनधिकृत, गैर निबंधित, भ्रामक आयोजन से दूर रहें। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ऐसे तत्वों के विरुद्ध अनधिकृत रूप से “लोगो” के इस्तेमाल तथा भ्रामक,अवैधानिक व अनधिकृत आयोजन की सूचना देने वालों के विरुद्ध कानूनी करवाई भी कर रही है।

Related Articles

error: Content is protected !!