Home IPL आईपीएल के लिए अच्छी खबर,इस देश के खिलाडी होंगे आईपीएल के दूसरे फेज में उपलब्ध ,देखे

आईपीएल के लिए अच्छी खबर,इस देश के खिलाडी होंगे आईपीएल के दूसरे फेज में उपलब्ध ,देखे

by Khelbihar.com

मुंबई 01 जुलाई : कोरोना वायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग को स्थगित कर दिया गया था। अब एक बार फिर बीसीसीआई आईपीएल को सितंबर -अक्टूबर में यूएई में कराने का फैसला किया है। इस बजह से कई देश के खिलाडी आईपीएल के दूसरे फेज में भाग नहीं ले सकते है।

पर आईपीएल के दूसरे हाफ के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। खबरों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी सितंबर-अक्टूबर में यूएई में होने वाले आईपीएल के दूसरे फेज के लिए पूरी तरह से उपलब्ध रहेंगे।

क्रिकबज्ज वेबसाइट के अनुसार  कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज पैट कमिंस के अलावा ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर आईपीएल के लिए यूएई जाएंगे। पैट कमिंस ने काफी पहले ही केकेआर टीम को बता दिया था कि वो सेकेंड हाफ के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच ने उन प्लेयर्स को आड़े हाथों लिया था जो बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के दौरे पर नहीं गए लेकिन आईपीएल में खेलेंगे। फिंच ने कहा था कि ये सही नहीं है। फिंच के मुताबिक ये प्लेयर अपनी इस चीज को जस्टिफाई नहीं कर पाएंगे।

Related Articles

error: Content is protected !!